Sunday 31 January 2021

#तारकेश्वर_मंदिर_कर्नाटक शिव को समर्पित एक हिंदू मंदिर तारकेश्वर मंदिर की शिल्पकला और वास्तुकला को जब आप स्वयं अपनी आंखों से देखते हैं तो यह किसी सपने से कम नहीं प्रतीत होता इतनी अद्भुत कारीगरी😳तारकेश्वर मंदिर हावेरी जिले के हंगल शहर कर्नाटक में स्थित एक बहुत ही लोकप्रिय मंदिर है। इस मंदिर में भी भगवान शिव की मूर्ति स्थापित है। इसी वजह से इस मंदिर का नाम भोलेनाथ तारकेश्वर के नाम से जाना जाता है। यह मंदिर भी अपनी आकर्षक के लिए काफी जाना जाता है। यहां की दीवार,स्तंभ और छत को चालुक्य शैली के रुप में सजाया गया है। यहां की नक्काशी देखने लोग दूर-दूर से यहां आते हैं।इसमें शिव के वाहन, नंदी और उनके पुत्र गणेश का मंदिर भी है। यह परिसर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का एक सूचीबद्ध स्मारक है

No comments:

Post a Comment