Tuesday 19 January 2021

क्या आप दुनियाँ के वास्तविक आश्चर्यों को देखना चाहते हैं ?जहाँ आधुनिक कारीगर धातु की खिड़कियों को बनाने के लिए वेल्डिंग मशीनों के साथ अन्य सहायक मशीनों का इस्तेमाल करते हैं वहीं 11 वीं शताब्दी में निर्मित इस मंदिर की..सम्पूर्ण संरचना में एक भी नक्काशी धातु की नहीं है खिड़की नुमा सम्पूर्ण नक्काशी केवल एक पत्थर पर की गई हैअब सवाल यह उठता है कि ..कंप्यूटर ग्राफिक्स की तरह बने इन नक्काशियों की फिनिशिंग कैसे की गई होगी ? क्या नक्काशीयों के किसी भी हिस्से में छेनी-हथौड़ी के निशान पाये गए ?(हरिहरेश्वर मंदिर, कर्नाटक)

No comments:

Post a Comment