Saturday, 29 May 2021

નદી ઓ river and information

Important Questions

*कौन-सी नदी ‘ओडिशा का शोक’ कहलाती है - ब्राह्मणी
• कौन-सी नदी ‘कपिल जलधारा प्रताप’ का निर्माण करती है - नर्मदा
• कौन-सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए प्रसिद्ध है - कोसी
• किस नदी को वृहद् गंगा के नाम से जाना जाता है - गोदावरी को
• कावेरी जल-विवाद में शामिल राज्य हैं - कर्नाटक और तमिलनाडू
• किन-दो नदियों की लंबाई लगभग समान है - सिंध (2880 किमी) व ब्रह्मपुत्र (2900 किमी)
• कौन-सी नदी पश्चिम की ओर बहती है और अरब सागर में गिरती है - नर्मदा
• पंजाब के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण नदी कौन-सी है - सिंधु
• कावेरी कहां गिरती है - बंगाल की खाड़ी में
• बहने के अनुसार भारत की सबसे लंबी नदी कौन-सी है - गंगा
• प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी कौन-सी है - गोदावरी
• हाल ही में केंद्र सरकार ने किस नदी को राष्ट्रीय दर्जा देने की घोषणा की है - गंगा
• कौन-सी नदी भ्रंश दोणी से होकर बहती है - नर्मदा
• कौन-सी नदी बंगाल का शोक कही जाती है - दामोदर नदी
• किस नदी को बिहार का शोक कहा जाता है - कोसी
• तवा किस की सहायक नदी है - नर्मदा
• सांगपो नदी किस राज्य से होकर बहती है - अरूणाचल प्रदेश
• भारत की कौन-सी नदी सुंदरवन डेल्टा बनाती है - गंगा व ब्रह्मपुत्र
• ग्ंगा व ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा किस नाम से जानी जाती है - पद्मा
• भारत की पवित्र नदी कौन-सी है - गंगा
• कौन-सी नदी रिफ्ट घाटी से होकर बहती है - ताप्ती
• कौन-सी नदी पर भारत और पाकिस्तान का जल समझौता हुआ - सिंधु पर
• सिंधु समझौते के अनुसार भारत सिंधु नदी के कितने प्रतिशत जल का प्रयोग कर सकता है - 20 प्रतिशत

No comments:

Post a Comment