General Knowledge
1 भारत का शेख सादी किसे कहा जाता है= अमीर हसन देहलवी
2 सबसे कठोर सूफी सिलसिला कौन सा है = नक्शबंदी
3 कौन से सूफी संत आजीवन महिलाओं के वेश में रहे = शेख मूसा
4 उत्तराधिकार संघर्ष में औरंगजेब ने विजय प्राप्ति का आशीर्वाद किस सूफी संत से लिया = शेख बुरहानुद्दीन
5 इल्तुतमिश किस सूफी संत को शेख उल इस्लाम का पद देने वाले थे और जिसे लेने से उन्होंने इनकार कर दिया = बख्तियार काकी
6 प्रथम हिंदू शासक जिसने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की खानकाह की जियारत की= शाहू
7 प्रथम महिला सूफी संत
कौन थी = राबिया
8 मुगलकालीन एकमात्र महिला सूफी संत कौन थी = जहाँआरा बेगम
9 किस सिलसिले में कहा गया है कि ईश्वर और मनुष्य के बीच मलिक और दास का संबंध है= नक्शबंदी
10 दक्षिण भारत में सूफी आंदोलन को किसने आगे बढ़ाया = गैसूदराज
11 एकमात्र चमत्कारिक सूफी महिला जिन्होंने दिल्ली में पड़े भयंकर अकाल को अपनी चमत्कारी शक्तियों से दूर किया = बीबी सारा
No comments:
Post a Comment