Pages

Sunday, 13 June 2021

तेरी हैं जमीं काव्य कक्षा 8

 तेरी है जमी तेरी हैैै जम
 तेरी है जमी, तेरा आसमान,
 तू बड़ा मेहरबॉ, तू बख्शीश कर।
 सभी का है तू, सभी  तेरे,
 खुदा मेरे, तू बहिष्कार।
 तेरी मर्जी ए मालिक,
 हम इस दुनिया में आए हैं।
 तेरी रहमत से हम सब ने,
ये जिस्म -ओ -जॉ पाए हैं।
 तू अपनी नजर हम पर रखना
 किस हाल में है, यह खबर रखना.....
      तेरी है जमी...
 तू चाहे तो हमें रखें, तू चाहे तो हमें हमारे,
 तेरे आगे झुका है सर, खड़े हैं आज हम सारे
ओ सबसे बड़ी ताकतवाले,
 तू चाहे तो हर आफत टाले
 तेरी है जमी.......

No comments:

Post a Comment