Friday, 12 March 2021
मंदीर का मुख्य द्वार एक ही #शिला को तरास कर बनाया हुआ हे,,#मुक्तेश्वर मन्दिर भुवनेश्वर के ख़ुर्द ज़िले में स्थित है। मुक्तेश्वर मन्दिर दो मन्दिरों का समूह है: #परमेश्वर मन्दिर तथा #मुक्तेश्वर मन्दिर। मुक्तेश्वर मन्दिर भगवान शिव को समर्पित है और यह मन्दिर एक छोटी पहाड़ी पर बना हुआ है इस मन्दिर तक पहुंचने के लिए लगभग 100 सीढ़ियाँ चढ़नी पड़ती हैं। यहाँ भगवान #शिव के साथ ब्रह्मा, विष्णु, पार्वती, हनुमान और नंदी जी भी विराजमान हैं। मन्दिर के बाहर #लंगूरों का जमावड़ा लगा रहता है।
Labels:
જાણવા જેવું
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment